Ticker

6/recent/ticker-posts

गेहू उपार्जन का कार्य 4 अप्रैल से किया जाएगा

 


उमरिया- जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन मौसम वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य उमरिया जिले में 4 अप्रैल .2022 से 16 मई .2022 तक किया जायेगा। कृषकों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने हेतु एसएमएस के इन्तजार को समाप्त करते हुए कृषक द्वारा उपज विक्रय करने के लिए उपार्जन केन्द्र का चयन एवं उपज विक्रय की दिनांक स्वंय ई-उपार्जन पोर्टल पर कर सकेगे।

उन्होंने बताया कि  रबी विपणन वर्ष 2022-23 में कृषकों को समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने हेतु एसएमएस के इन्तजार को समाप्त करने हुए कृषक द्वारा उपज विक्रय करने के लिए उपार्जन केन्द्र का चयन एवं उपज विक्रय की तिथि स्वंय ई-उपार्जन पोर्टल पर कर सकेंगे।  स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया 23 मार्च 2022 से  ूूूण्उचमनचंतरंदण्दपबण्पद प्रारंम्भ हो चुकी है। स्लॉट बुकिंग का कार्य किसान उपार्जन करने वाले केन्द्रो पर, किसान स्वंय के मोबाईल / एमपी ऑन लाईन/सी.एस.सी./इंटरनेट कैफे/उपार्जन केन्द्र से कराया जा सकता है। स्लॉट बुकिंग करते समय किसान के मोबाईल नंबर पर व्ज्च् आयेगा, उसकी पोर्टल पर इंन्ट्री करने के पश्चात स्लॉट बुकिंग होगी। एमपी ऑनलाई/सीएसी/लोक सेवा केन्द्र/इंटरनेट कैफे पर प्रति स्लॉट बुकिंग का शुल्क रुपये 10 निर्धारित किया गया है, इसकी सूचना सभी गेहूं उपार्जन केन्द्रो पर लगायी जाये। कृषको द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर बुक किए गए स्लॉट की वैधता 07 कार्य दिवस होगी, इसके अंदर गेहूं विक्रय करना अनिवार्य होगा। गेहूं उपार्जन केन्द्र पर निःशुल्क स्लॉट बुकिंग की जा सकती है।

कृषक उपज विक्रय हेतु तहसील अंतर्गत (जहां कृषक की भूमि है) किसी भी उपार्जन केन्द्र का चयन चयन कर गेहू विक्रय कर सकेगा। स्लॉट बुकिंग के समय पोर्टल पर कृषक की विक्रय योग्य कुल मात्रा प्रदर्शित कराई जायेगी, जिसमें कृषक द्वारा वास्तविक विक्रय योग्य कुल मात्रा प्रदर्शित कराई जायेगी, जिसमें कृषक द्वारा वास्तविक विक्रय योग्य कुल अनुमानित मात्रा की प्रविष्ट्री करनी होगी, इस मात्रानुसार ही कृषक से उपज की खरीदी की जा सकेगी । निर्धारित दिवस में उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमता अनुसार स्लॉट बुक करना होगा। कृषक द्वारा विक्रय की जाने वाली सम्पूर्ण उपज की स्लॉट बुकिंग एक समय में ही करनी होगी। आंशिक स्लॉट बुकिंग केन्द्र पर स्लॉट बुकिंग के उपरांत अन्य केन्द्र पर कृषक पंजियन परिवर्तन / स्थानांतरण/ ट्रान्सफर की सुविधा नहीं रहेगी।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ