Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल में बढ़ा जंगली हाथियों का कुनबा,बढ़ी जंगल विभाग की मुसीबतें।


शहडोल के जंगलों में फिर पंहुचा 3 जंगली हाथियों का दल, ड्रोन कैमरे में आई तस्वीरे,पूर्व से नौ जंगली हाथियों दल मचा रहा उत्पात,वन विभाग के सामने आई बड़ी चुनौती। 


शहडोल।जिले में वन विभाग की चुनौतियां कम होने का नाम नही ले रही हैं,जंगलों में आग और 9 जंगली हाथी के उत्पात से निपटने की कवायत कर रहे अमले के सामने दूसरी ओर से नए हाथियों के झुंड के आ जाने से नई मुसीबत खड़ी हो गई है,मंगलवार को ड्रोन कैमरे में आई तस्वीरों ने वन विभाग को चौंका दिया है उत्तर शहडोल वन मंडल के बुढ़ार परिक्षेत्र अंतर्गत कोदा वर के जंगल मे तीन हाथियों के झुंड की तस्वीरे सामने आई है जिनके प्रबंधन के लिए वन अमले को अलग से मशक्कत करनी पड़ेगी बता दें वन क्षेत्र में नौ जंगली हाथियों का झुंड पूर्व से मौजूद है और जंगल सहित ग्रामीण इलाकों में उत्पात मचंरः है वहीं दूसरी छोर से पंहुचे तीन हाथियों ले दल ने वन महकमे के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ