Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क दुर्घटना के बाद डेढ़ घंटे तक सड़क के किनारे पड़े रहे घायल पिता-पुत्री।




परीक्षा देने जा रही छात्रा एवं पिता हुए सड़क हादसे की शिकार,अचेत अवस्था मे डेढ़ घंटे तक सड़क के किनारे पड़े रहे पिता-पुत्री,स्थानीय लोगों ने भिजवाया सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पाली,रायपुर और बन्नौदा के बीच पुल में हुआ हादसा। 

उमरिया। जिले के पाली स्थित एकलव्य आवासीय छात्रावास में अध्ययनरत कक्षा आठवी की छात्रा ग्राम कठई स्थित घर से परीक्षा देते जाते समय दुर्घटना का शिकार हो गई है,घटना रायपुर और बन्नौदा के बीच पुल की है पिता पुत्री दोनों बाइक में सवार थे बाइक अनियंत्रित हो जाने से पुल में बाइक गिर गई जिसमें दोनों घायल होकर बेसुध हो गए खास बात यह कि घायल अवस्थाके पिता पुत्री लगभग डेढ़ घंटे घटनास्थल के ही पड़े रहे स्थानीय लोगों के मुताबिक सूचना के बाद भी एम्बुलेंस नही पंहुची जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने अपने स्वयं के वाहन से दोनों घायलों  पिता हेमचंद बैगा एवं पुत्री काजल बैगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली ले जाया गया इस घटना में पुत्री काजल के सर में एवं पिता के चहरे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। 

परीक्षा में शामिल नही हो पाई छात्रा 

बाइक अनियंत्रित होने से जहां छात्रा काजल अपने पिता के साथ गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं मौके पर अस्पताल पंहुचने के लिए साधन न मिलने पर वह परीक्षा से वंचित भी हो गई है जिस कारण वह काफी परेशान रही।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ