Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ़ की सीमा पर पंहुचा जंगली हाथियों का झुंड,हाई अलर्ट जारी।


शहडोल में आतंक का पर्याय बन चुके जंगली हाथियों का झुंड पंहुचा बाँधवगढ की सीमा पर,सोन नदी के इस पार से है बाँधवगढ़ की सीमा,पार्क प्रबंधन ने जारी किया हाई अलर्ट।



उमरिया। बीते दो सप्ताह से शहडोल के जंगलों में आतंक का पर्याय बन चुके जंगली हाथियों का मूवमेंट अब बाँधवगढ़ की ओर बढ़ रहा है जंगली हाथी उत्तर शहडोल वन मंडल के जयसिंहनगर परिक्षेत्र के घियार बीट के कंपार्टमेंट 322 में पंहुच चुका है जो सोन नदी की सीमा पर स्थित है नदी के बाद बाँधवगढ़ की सीमा आरंभ होती है बाँधवगढ़ में जंगली हाथियों के आगमन की संभावना से पार्क प्रबंधन ने हाई अलर्ट जारी किया है हाथियों के मूवमेंट की निगरानी के लिए पार्क प्रबंधन ने टीम का गठन कर उन्हें जंगलों में अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए हैं।संयुक्त संचालक लवित भारती ने बताया है कि बाँधवगढ़ में जंगली हाथियों की निगरानी प्रबंधन एवं ग्रामीणों इलाको में सुरक्षा एवं बचाव के लिए अलर्ट जारी किया गया है साथ ही जंगलों में लगातार निगरानी की जा रही है।

बाँधवगढ़ में पहले से मौजूद हैं 60 जंगली हाथी।

बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में पूर्व से ही 60 जंगली हाथियों का दल मौजूद है जो यहां के सघन वनों में विचरण कर रहा है इन जंगली हाथियों ने बाँधवगढ़ को अपना रहवास बना लिया अब नौ नए जंगली हाथियों के आ जाने से पार्क प्रबंधन को ज्यादा मशक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ