Ticker

6/recent/ticker-posts

किसानों के खेतों में पंहुचा जंगली हाथियों का आतंक,मकान,खड़ी फसल सहित फल सब्जी सब नष्ट,


शहडोल में जंगली हाथियों का आतंक जारी,धनपुरी में रिहायशी इलाके में पंहुचा दो जंगली हाथियों का झुंड,मकान एवं किसानों के खेतों में खड़ी फसल सहित फल सब्जी को किया नष्ट,वन अमला मौके पर तैनात। 



शहडोल जिले में जंगली हाथियों का कहर लगातार जारी है झारखण्ड उड़ीसा से चलकर छत्तीसगढ़ के रास्ते शहडोल पंहुचे जंगली हाथियों के नौ दल में से तीन हाथियों का झुंड सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात जिले के धनपुरी नगर के वार्ड 21 पंहुच गया और वहाँ जंगल की सीमा के लगे खेतों में खड़ी फसल सहित सब्जी और फल को पूरी तरह नष्ट कर दिया जंगली हाथियों ने कई घरों को भी तबाह कर दिया है,धनपुरी के फुटबाल ग्राउंड के समीप ददरा में रहने वाले ददन लाल ढीमर के खेत मे जंगली हाथियों ने काफी उत्पात मचाया और नुकसान किया है जानकारी के बाद वन अमला मौके पर तैनात है और लोगों को समझाइश दी जा रही है 



बता दें नौ हाथियों का झुंड बीते तीन सप्ताह से शहडोल के जंगलों में अपना डेरा जमाए है और ग्रामीणों इलाको में आतंक मचाये हुए है जंगली हाथियों का झुंड अब तक पांच लोगों को मौत के घाट उतार चुका है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ