बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में मादा बाघ शावक की मौत,वयस्क नर बाघ के हमले से घायल हुए था बाघ शावक,दमोखर बफर परिक्षेत्र के बरबसपुर बीट की घटना।
उमरिया के विश्वप्रसिद्ध बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में रविवार को दोपहर बाद पार्क के गश्ती दल को मादा बाघ शावक का मृत अवस्था मे शव मिला है घटना धमोखर बफर परिक्षेत्र के बरबसपुर बीट के कक्ष क्रमांक पी 126 की है जहां मादा बाघ शावक का शव मिला है,पार्क के गश्ती दल में घटना की सूचना पार्क के उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों का दल एनटीसीए के प्रतिनिधि सदस्य एवं वन्य जीव चिकित्सको की टीम मौके पर पंहुची,मृत बाघ शावक के सिर एवं पेट पीठ कान में गंभीर चोट के निशान है आशंका जताई जा रही है कि किसी वयस्क नर बाघ के हमले से शावक की मौत हुई है,मृत बाघ का शावक का पीएम कराने के बाद शव जला दिया गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।क्षेत्र संचालक में बताया है कि मृत शावक की उम्र सात से आठ माह है मौका स्थल से सैम्पल एकत्र कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ