शहडोल रेलवे फाटक में टला बड़ा हादसा,बिना इंजन के सीमेंट से लोड तीन डिब्बे दौड़े पटरी पर,स्टापर बोर्ड से टकराकर पटरी से उतरे डिब्बे,बाल-बाल बचे समीप की कार्य कर रहे मजदूर,बिलासपुर-कटनी रेलवे उपखंड में शहडोल रेलवे फाटक की घटना।
शहडोल।बिलासपुर-कटनी रेलवे उपखंड में शहडोल रेलवे फाटक के समीप एक बड़ा हादसा टल गया है जिसमे इंजन से कपलिंग टूट जाने के कारण सीमेंट से लोड तीन डिब्बे अलग होकर पटरी में पीछे की ओर दौड़ गए,पटरी खाली होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नही हुआ लेकिन रेलवे की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है तीनो डिब्बे पटरी पर चलते-चलते स्टापर बोर्ड से टकराये ओर पटरी से उतर गए हैं समीप ही रेलवे श्रमिक कार्य कर रहे थे जो बाल-बाल बचे हैं।इस घटना के बाद आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया है,रेलवे से जुड़े अधिकारी मौके पर पंहुचे हैं और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ