कटनी।जिले के रीठी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्राम टिहकारी के एक निजी कुएं में एक मादा चीतल पानी की तलाश में भटकते हुए जा गिरी कुएं में पानी कम होने की वजह से घंटो चीतल कीचड़ में ही खड़ा रहा और जैसे हो ग्रामीणों की नजर कुएं में गिरे चीतल पर पड़ी ग्रामीणों ने इनकी सूचना वन विभाग को दी,सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे रीठी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम ग्राम टिहकारी के वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से जाल की सहायता से 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद मादा चीतल को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल मादा चीतल को जंगल में छोड़ दिया गया । ग्रामीणों ने बताया कि चीतल तैरते-तैरते काफी थक गए था,वन कर्मियों ने ग्रामीणों को रस्सी की मदद से कुछ लोगो को कुएं में उतारा 2 घंटे की मशक्कत के बाद चीतल को बाहर निकाल लिया गया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ