Ticker

6/recent/ticker-posts

आबकारी विभाग की शराब माफ़ियायों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के एन्टी माफिया अभियान के निर्देश के बाद उमरिया में शराब माफिया के विरुद्ध प्रशासन का ताबड़तोड़ अभियान,उमरिया सहित चंदिया में आबकारी विभाग में शराब की अवैध बिक्री परिवहन करने वालों के विरुद्ध की कार्यवाही। 


उमरिया।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा माफियाओं से सख्ती से निपटने के निर्देश के बाद उमरिया जिले में आबकारी विभाग शराब की अवैध बिक्री और परिवहन से जुड़े माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू कर दी है बुधवार की सुबह जिला मुख्यालय के ज्वालामुखी घाट में अवैध कच्ची शराब का निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है वहीं चंदिया तहसील के कई गांबो में ठेले गुमटियों सहित घरों से शराब की अवैध बिक्री करने वालों के ठिकाने से अवैध शराब की जब्ती करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है और आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।


आबकारी विभाग की उपनिरीक्षक पिंकी हिंदुजा ने बताया है कि इस दौरान आधा दर्जन ठिकानों पर कार्यवाही की गई और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ