शहडोल जिले में सरकारी अधिकारी कर्मचारी अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में किस तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं यह इसी बात से समझा जा सकता है कि सोमवार को रेंजर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार होता है और आज मंगलवार को ईओडब्ल्यू की टीम पंजीयक जय सिंह सिकरवार को रजिस्ट्री कराने के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत लेते बेनकाब कर देती है,
मंगलवार को दोपहर बाद रीवा आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम जिला मुख्यालय स्थित पंजीयक दफ्तर पंहुचती है और कार्यालय को बाहर से बंद कर अंदर कार्यवाही शुरू की गई इस दौरान ईओडब्लू की टीम ने उपपंजीयक कार्यालय में पदस्थ पंजीयक राजेश सिंह सिकरवार को एक लाख रुपये आवेदक की रजिस्ट्री कराने के नाम पर अधीनस्थ कर्मचारी दिवाकर द्विवेदी को दिलाते हुए रंगे हाथों गिरफतार किया है साथ ही जिन दस्तावेजो के आधार पर पंजीयक द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी उन्हें भी पंजीयक की कस्टडी से जब्त किया है EOW के इंस्पेक्टर प्रवीण चतुर्वेदी में बताया है आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ