चलती कार में डैश बोर्ड के सामने आया चूहा,अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई,एक कि मौत तीन घायल,उमरिया जिले पाली थानान्तर्गत एनएच 34 में घुनघुटी के समीप हुआ हादसा।
उमरिया। चूहे ने कार का एक्सीडेंट करा दिया। जी हां.. ये पढ़ने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन यही सच है कि एक चूहे ने कार का एक्सीडेंट करा दिया। इतना ही नहीं हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह 10.30 बजे उमरिया-शहडोल नेशनल हाइवे-43 पर घुन घुटी में हायर सेकेंडरी स्कूल के पास घटी।
दरअसल कार मालिक पत्नी और दो बच्चों के साथ उमरिया जिले के चंदिया से मनेंद्रगढ़ जा रहा थे। नेशनल हाइवे-43 पर घुन घुटी में हायर सेकेंडरी स्कूल के पास कार में छिपा हुए चूहा अचानक डैशबोर्ड में आ गया। इसके कार चला रहे चालक का ध्यान भंग हो गया। तेज रफ्तार होने के कारण कार अनियंत्रित होक रोड से उतर कर पेड़ से टकरा गई। तेज रफ्तार होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में 9 वर्षीय रुद्राक्ष अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में काल चालक, पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनो घायलों का शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ