Ticker

6/recent/ticker-posts

मंहगाई के विरोध में कांग्रेस ने सिलेण्डर और बाईक को पहनाई माला


गांधी चौक में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, सरकार पर लगाये गंभीर आरोप


उमरिया। देश मे व्याप्त मंहगाई और आये दिन बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामो के खिलाफ रविवार को दोपहर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय मे धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर गैस सिलेण्डर, मोटर साईकिल और राई तेल की बॉटल को माला पहना कर आवश्यक उपयोग मे आने वाली वस्तुएं उनकी पहुंच से बाहर न हों, इसके लिये प्रार्थना की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, पूर्व विधायक अजय सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर जनता की भावनाओं से खेलने का आरोप लगाया। उन्होने कहा कि पीएम लगातार बचकानी हरकतें कर लोगों को परेशान कर रहे हैं। कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी और कोरोना के दौरान सरकार के निर्णयों से भोले-भाले नागरिकों की किस तरह फजीहत हुई, यह पूरा देश जानता है। अब वे कांग्रेस द्वारा बनाई गई बेशकीमती संपत्तियों को बेंचने मे लगे हुए हैं। श्री सिंह ने कहा कि देश आज ज्वलंत समस्याओं से जूझ रहा है पर प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर बात करने की बजाय फालतू की भाषणबाजी से लोगों को भटकाने का काम कर रहे हैं।


कोरोना सरकारी बीमारी

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा कि कोरोना एक सरकारी बीमारी है, जो उसके आदेश पर बढ़ती और घटती है। जहां एक ओर इस महामारी को लेकर शादी-विवाह तक मे प्रतिबंध लगाये गये तो दूसरी ओर मोदी-शिवराज की रैलियों मे लाखों लोग जुटते रहे। भाजपा ने इस आपदा मे भी अवसर ढूंढ निकाला और बीमारी की आड़ मे करोड़ों का वारा-न्यारा किया। यहां तक की दवा माफियाओं ने सरकार की शह पर अकूत कमाई की।



पूंजीपतियों की हितैषी भाजपा

मंहगाई के विरोध मे धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों का गला घोंट कर पूंजीपतियों को कमाई करा रही है। पीएम आवास योजना के कारण लोहे और सीमेंट के दाम बढ़ाये जा रहे हैं, ताकि आवासहीन हितग्राहियों के जेब पर डांका डाला जा सके। मोदी सरकार की नीतियों से जनता की आय तो घट रही है परंतु मंहगाई सुरसा की तरह बढ़ती जा रही है। कांग्रेस ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पेट्रोल-डीजल, गैस सहित आवश्यक वस्तुओ की कीमतें तत्काल कम करे। सरकारी संपत्तियों को बेंचना बंद करे और युवाओं को हर वर्ष 2 करोड़ नौकरियां दे, अन्यथा कांग्रेस उग्र प्रदर्शन कर सरकार को इसके लिये मजबूर कर देगी।

यात्री गाडिय़ां बंद, माल गाड़ी चालू

पार्टी नेताओं ने कहा कि भाजपा के मित्रों का कोयला ढोने के लिये रेलवे बार-बार संभाग की यात्री गाडिय़ों को बंद कर रहा है। उन्होने जनता से इस मनमानी पर मौन साधने वाली भाजपा की सांसद को सबक सिखाने की अपील की। कार्यक्रम को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सेवादल के अध्यक्ष संतोष सिंह, सावित्री सिंह, अमृतलाल यादव, विजय कोल, शिशुपाल यादव, शास्वत सिंघई, विक्रम सिंह, वासुदेव उंटिया, किशोर सिंह, श्यामकिशोर तिवारी आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष रामकिशोर चतुर्वेदी, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष शकुंतला धुर्वे, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, लालबहादुर सिंह, सुरेश सिंह, नीरज रघुवंशी, राजीव सिंह बघेल, गौरीशंकर प्रजापति, अमित गुप्ता आदि बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।इस दौरान मंच संचालन कांग्रेस जिला प्रवक्ता अशोक गौटियाँ ने किया है।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ