Ticker

6/recent/ticker-posts

शहडोल में जंगली हाथियों से बचाव के लिए हाई लेवल बैठक का आयोजन।


शहडोल। संभाग के जंगलों में जंगली हाथियों से उत्पन्न असुरक्षा से बचाव हेतु सोमवार को जयसिंहनगर में संभागीय कमिश्नर राजीव शर्मा की अध्यक्षता में वन, राजस्व एवं पुलिस विभाग के हाई लेवल अधिकारियों की बैठक में सम्पन्न हुई,बैठक में संभागीय कमिश्नर के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा, डीएफओ उत्तर वन मंडल शहडोल गौरव चौधरी सहित वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

तैयार किया गया रोड मैप

शहडोल जिले सहित पूरे संभाग में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीणों को बचाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा एवं बचाव हेतु रोडमैप तैयार किया है जिला सहित संभाग के वनों  में जंगली हाथियों के संभावित स्थलों को चिन्हित किया गया है साथ ही हाथियों की मौजूदगी वाले इलाकों में ग्रामीणों के बचाव एवं सुरक्षा हेतु आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश जारी किए गए हैं। 


9 जंगली हाथियों ने जमाया डेरा। 

शहडोल जिले के उत्तर वन मंडल शहडोलके बीते दो सप्ताह से उड़ीसा एवं झारखंड से होकर छात्तीसगढ़ के रास्ते नौ जंगली हाथियों का झुंड पंहुचा है जो जंगलों के समीपी गांवों को भी अपना निशाना बना रहा है साथ ही पांच ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार चुका है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ