उमरिया।पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद सिन्हा के निर्देशन में पुलिस लाइन में आगामी त्योहारों के मद्देनजर देख एवं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए बलवा परेड मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया,इस दौरान पुलिस के द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली सुरक्षात्मक सामग्री की गुणवत्ता का भी परीक्षण पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए,
इसके अलावा अधीनस्थ पुलिस स्टाफ को कानून व्यवस्था डियूटी के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें एवं सावधानियों को बताया गया मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल को टीयर गैस चलाने के प्रशिक्षण दिया गय,बलवा परेड मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक उमरिया अति. पुलिस अधीक्षक उमरियाज़एसडीओपी उमरिया,रक्षित निरीक्षक उमरिया एवं समस्त थाना-चौकी प्रभारियों के साथ-साथ कुल 185 की संख्या में अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुये।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ