Ticker

6/recent/ticker-posts

बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में बाघिन की मौत,जांच में जुट प्रबंधन।


बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में बाघिन की मौत,तीन दिन के भीतर बाघों की मौत की दूसरी घटना,धमोखर बफर परिक्षेत्र के बीट ददरौंडी के RF 109 की घटना,मौके पर पंहुचे अधिकारियों में पीएम कराकर बाघ के शव को जलाया।मौत के कारणों की जांच जारी।


उमरिया के विश्वविख्यात बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में तीन दिन के भीतर दो बाघों की मौत हो गई है बुधवार को पार्क के गश्ती दल को धमोखर बफर परिक्षेत्र के
ददरौंडी बीट में बाघिन का क्षत-विक्षत शव मिला है घटना की जानकारी के बाद दोपहर बाद पार्क के उच्च अधिकारियों का दल मौके पर पंहुचा और बाघिन की मौत के कारणों की जांच शुरू की गई पीएम के बाद शव को जला दिया गया क्षेत्र संचालक बीएस अन्नेगिरी ने बताया है मृत बाघिन की उम्र चार से पांच वर्ष की है बाघिन के सैम्पल एकत्र किए गए हैं परीक्षण उपरांत मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा,बता दें 24 अप्रैल को मादा बाघ शावक का शव मिला था।खास बात यह की वन मंत्री विजय शाह बाँधवगढ़ के दौरे पर हैं और उसी दौरान बाघिन की मौत हुई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ