शहडोल जिले के जंगलों में आग के रौद्र रूप से पूरा जंगल राख होने के कगार पर है जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के बाद अब रविवार को बुढ़ार परिक्षेत्र के पकरिया स्थित बांस के जंगल के आग लगी है जहां बांस के हजारों हरे-भरे पेड़ भीषण आग की चपेट में आकर जल रहे हैं खास बात यह कि आग लगने के घंटो बीत जाने के बॉद भी वन अमला न तो मौके पर पंहुचा और न ही आग पर काबू पाने के कोई प्रयास किये गए हैं वन विभाग की उदासीनता इस साल जंगलों के लिए भारी साबित होने वाली है।
हर मामले में वन विभाग उदासीन
शहडोल जिले में वन विभाग के उदासीन रवैये के ही परिणाम है कि जहां हरे-भरे जंगल आग की चपेट में नष्ट हो रहे हैं वहीं जंगली हाथियों का उत्पात भी लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है लगातार जंगली हाथी आतंक मचाये हुए हैं ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं उनके घरों को तोड़ रहे हैं वन विभाग गहरी नींद में सो रहा है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ