उमरिया में गरीबो के कल्याण का केंद्र बनेगा भाजपा का जिला कार्यालय,शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया भूमिपूजन,जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह,प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरें,पूर्व सासंद एवं कद्दावर आदिवासी नेता ज्ञान सिंह खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चैयरमैन जितेंद्र लटोरिया,भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय मीडिया प्रभारी राहुल सहित अन्य 8 जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष रहे मौजूद।
उमरिया। जिला मुख्यालय में नेशनल हाइवे 43 के किनारे भरौली में शनिवार को भाजपा के जिला कार्यालय का भूमिपूजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया है इस दौरान जनजातिय कार्य मंत्री मीना सिंह,प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरें,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चैयरमैन जितेंद्र लटोरिया सहित सतना,सीधी,सिंगरौली,शहडोल,अनूपपुर, कटनी,डिंडोरी के जिला अध्यक्ष पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे,इस दौरान बीडी शर्मा ने बताया है कि पार्टी का यह कार्यालय आम एवं गरीब जनता के कल्याण के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा,इस दौरान पार्टी के मंत्री विधायको के द्वारा कार्यालय के भवन निर्माण के लिए तकरीबन 35 लाख रुपये का चंदा प्रदान किया गया प्रदेश अध्यक्ष ने बताया है कि पार्टी का यह कार्यालय एक साल के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।
संघर्षों के बाद तैयार हुआ वट वृक्ष।
आयोजन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद एवं प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता ज्ञान सिंह ने कहा कि बड़े संघर्षो के बाद भाजपा पार्टी शसक्त हुई है,पुरानी यादों को ताजा करते हुए ज्ञान सिंह में कहा कि एक जमाना था जब भाजपा के कार्यकर्ताओं की कोई पूछ परख नही थी आयोजनों में उन्हें पूछा तक नही जाता था लेकिन एकात्म मानववाद की विचारधारा पर चलते हुए कार्यकर्ताओं की इतनी बड़ी फौज खड़ी हुई कि अपनी स्थापना के 42 साल बाद वटवृक्ष बन चुकी है भाजपा कार्यालय के निर्माण पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए सभी कार्यक्रताओं को बधाई दी है।
प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने उमरिया भाजपा कार्यालय की आधारशिला रखने के उपरांत आयोजित मंचीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि नवरात्रि के पावन अष्टमी ले मौके पर भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन हुआ है और एक साल में यह कार्यालय बनकर तैयार हो जाये इसकी तैयारी सबको करनी होगी आयोजन को पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप पांडेय प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे,जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह सहित वरिष्ठ भाजपा नेता मिथलेश मिश्रा ने संबोधित किया और मंच संचालन जिला पंचायत सदस्य एवं पार्टी के महामंत्री अर्जुन सिंह सैयाम ने किया।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ