उमरिया।डीजल पेट्रोल के साथ-साथ रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि का असर अब कंस्ट्रक्शन वर्क में सीधा देखा जा रहा है निर्माण कार्यो में लगने वाली सामग्री के दाम बढ़ती महंगाई की वजह से दुगुने हो चुके हैं लेकिन सरकारी दर आज भी सालों पुरानी है लिहाजा सरकारी निर्माण से जुड़े लघु एवं मध्यम क्रम के ठेकेदारों को जबरजस्त घाटा हो रहा है,निर्माण कार्यों में लगने वाली सीमेंट से लेकर लोहा,एल्मुनियम,तांबा,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण,रेत गिट्टी आदि के भाव दुगुने हो चुके हैं इससे आहत उमरिया जिले के सरकारी निर्माण से जुड़े ठेकेदारों ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है,ठेकेदारों के द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि निर्माण कार्यों की दर बढ़ाई जाए साथ ही वर्तमान समय मे चल रहे निर्माण कार्यों में महंगाई के कारण ठेकेदारों की जो राशि अतिरिक्त व्यय हुई है उसे वापस कराया जाए।इस दौरान ठेकेदार केके सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार,श्रवण पांडेय,अमित सिंह,मनीष सिंह सहित अन्य ठेकेदार मौजूद रहे।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ