Ticker

6/recent/ticker-posts

ढाबा में बैठकर कलेक्टर ने की कार्यवाही,नियम विरुद्ध यात्रियों को ढो रही आल इंडिया परमिट की दो बसों को किया जब्त।



उमरिया में देर रात नगर निरीक्षण में निकले कलेक्टर ने ढाबा में बैठकर की कार्यवाही,नियमो का उल्लंघन कर आवागमन कर रही आल इंडिया परमिट की दो बसों को जब्त कर आरटीओ को दिए कार्यवाही के निर्देश,बिलासपुर से इलाहाबाद और सीधी से सूरत सवारियों को लेकर जा रही थी छत्तीसगढ़ पासिंग नम्बर की दोनों बस। 



उमरिया। जिला मुख्यालय से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 43 बाईपास स्थित राजवी ढाबा में मंगलवार-बुधवार की दरिमियानी रात कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्यवाही को अंजाम दिया,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव नगर भ्रमण पर निकले थे उसी दौरान राजवी ढाबा के समीप ऑलइंडिया परमिट की दो बसों को खड़ी देखा तो बस के कंडक्टर से परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे तो पता चला कि दोनों यात्री बसें नियमविरुद्ध सवारी ढो रही हैं नाराज कलेक्टर ने ढाबा में ही बैठकर कार्यवाही शुरू कर दी,इस दौरान ढाबा में आवागमन कर रहे यात्रियों के अलावा नगर के लोग भी बैठकर भोजन कर रहे थे,लगभग एक घंटे तक कलेक्टर ने ढाबाके बिछी खाट में लगी कुर्सी में बैठकर कार्यवाही पूरी की,इस दौरान उन्होंने दोनों बसों की जब्ती बनाई और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान के रखते हुए उन्हें कंडक्टरों के सुपुर्द कर दिया और आगामी दिनांक में बस और दस्तावेज के साथ उमरिया में उपस्थित होने के निर्देश दिए इसके अलावा कलेक्टर ने आरटीओ उमरिया को अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है,


खास बात यह कि नियम विरुध्द यात्रियों को लेकर लंबी दूरी की यात्रा कर रही दोनों बसें छत्तीसगढ़ पासिंग हैं जिसमे पहली बस बिलासपुर से इलाहाबाद एवं दूसरी बस सीधी से गुजरात जा रही थी,बता दें बीते दिनों लखनऊ से बिलासपुर जा रही यात्री बस उमरिया के पास निगहरी में अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमे कई यात्री घायल हो गए थे जिसके बाद कलेक्टर उमरिया के द्वारा लगातार बसों में यात्री सुविधाओं और जरूरी कागजातों की जांच की जा रही है,जिसके तहत यह कार्यवाही की गई है। 

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ