Ticker

6/recent/ticker-posts

अमृत सरोवर अंतर्गत जिले मे अधिक से अधिक तालाब निर्माण एवं मरम्मत करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

उमरिया - अमृत सरोवर अंतर्गत जिले मे अधिक से अधिक तालाब निर्माण एवं तालाबो की मरम्मत जन सहयोग से करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्माण विभाग एवं उनके ठेकेदार उपस्थित रहे। 

बैठक में विभागों एवं उनके ठेकेदारों द्वारा अमृत सरोवर तालाबों के निर्माण हेतु सहमति प्रदान की गई जिसमें क्षेत्रीय प्रबंधक एसईसीएल क्षेत्र नौरोजाबाद के 10 तालाब, मप्र सड़क विकास निगम , मे0 तिरूपति बिल्डकान बुढ़ार के 5 तालाब, उप संचालक बांधवगढ़ नेशन पार्क उमरिया के 5 तालाब, वन विकास निगम के 3 तालाब, प्रबंधक मप्र जल निगम के 4 तालाब, कार्यापालन यंत्री जल संसाधन संभाग के 3 तालाब, लोक निर्माण विभाग भ0सं0 संभाग उमरिया ठेकेदार के के सिंह के 1 तालाब, प्रबंधक मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण पीआईयू के 8 तालाब, लोक निर्माण विभाग पीआईयू संभाग के 3 तालाब, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग के 3 तालाब तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय संभाग के 1 तालाब शामिल है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ