उमरिया - प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की अध्यक्षता में स्थानीय सर्किट हाऊस उमरिया में ग्रीष्म काल में पेयजल समस्यां के निराकरण संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न हुर्ह। बैठक में विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित अन्य अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जिले में सुचारू पेयजल व्यवस्था हेतु हैण्डपंप संधारण कार्य के लिए संधारण टीम जिसमें वाहन मजदूर सहित शामिल है, की संख्या बढ़ाई जाने, हैंडपंप सुधार कार्य हेतु रूटचार्ट का निर्धारण कर मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार करने, प्रतिदिन सुधार किए गए हैण्डपंपों का प्रचार प्रसार करानें , बंद नल जल योजनाओ का सुधार कार्य पंचायतों से संपर्क कर तत्काल चालू कराए जानें के निर्देश दिए गए। विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने खराब ट्रांसफार्मरों को उपलब्धता के अनुसार शीघ्र बदलनें के निर्देश विद्युत मण्डल के अधिकारियों को दिए गए।
बैठक में बताया गया कि मानपुर विकासखण्ड के ग्राम देवगवां, अमरपुर, महरोई, बटुरावाह, दमोय, नदावन, धनवाही, पाली विकासखण्ड के ग्राम हथपुरा, पड़री, कुशमहाखुर्द तथा करकेली विकासखण्ड के ग्राम बिजौरा, नरवार- 29 जरहा में हैडपंपो के सुधार कार्य कराने हेतु शिकायत प्राप्त होने पर , सुधार कार्य कराया गया है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ