उमरिया - प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह जिले के प्रवास के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगो की कुशलक्षेम जानने के साथ ही शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ग्रामीण जन से आवश्यक रूप से लेती है। जन जातीय कार्य मंत्री किसी भी ग्राम में औचक रूप से पहुंचकर शासकीय योजनाओ के क्रियान्वयन की समीक्षा करती हैं।
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोलगढ़ में औचक रूप से पहुंचकर तपती दोपहरी में बरगद के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर आम जन से उनकी कुशल क्षेम की जानकारी लेने के साथ ही शासकीय योजनाओ , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना, राजस्व से संबंधित नामांतरण, बंटवारा, फौती नामांतरण, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। चौपाल के दौरान प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।
इस अवसर पर मौजी लाल जिला पंचायत सदस्य ,,विमल शर्मा जनपद सदस्य ,,सरपंच मुड़गुड़ी,भोलगढ़ ,एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेंन्द्र शुक्ला, एपी पटेल सहित तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ