Ticker

6/recent/ticker-posts

सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण की नियमित समीक्षा होगी - कलेक्टर

 

उमरिया - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक दिन सायं 6 बजे से जूम एप के माध्यम से एल-1 एवं एल-2 स्तर के अधिकारियोें की समीक्षा की जाएगी। आपनें कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, ऊर्जा विभाग, जिला पंचायत, राजस्व विभाग, खाद्य विभाग आदि विभागों की बड़ी संख्या में निराकरण करनें हेतु शिकायतें लंबित है। संबंधित अधिकारी अभियान चलाकर इन शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार ने बताया कि उपार्जन करानें वाले किसानों के खातों की फीडिंग वाणिज्यिक बैकों के माध्यम से एनपीसीआई साफ्टवेयर में लोड की जानी है। अग्रणी बैंक प्रबंधक संबंधित बैंकर्स को निर्देश देकर यह जानकारी फीड कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ