उमरिया - शासकीय पालीटेक्निक कॉलेज में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र उमरिया द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना हेतु जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीपक गुप्ता सहायक प्रबंधक द्वारा योजना की विस्तार से जानकारी दी गयी। जागरूकता शिविर में प्राचार्य पालीटेक्निक, सहायक प्रबंधक संदीप कोल, उद्योग पति धर्मेंद्र सिंह एवं कॉलेज के छात्र उपस्थित हुए।
सहायक प्रबंधक द्वारा छात्रों को जानकारी देते हुए बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षित युवाओे को स्वयं का उद्यम, स्वरोजगार स्थापित करनें के लिए बैंकों के माध्यम से कोलटरल फ्री ऋण उपलब्ध करानें तथा ब्याज अनुदान सहायता के माध्यम से युवाओं को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना संचालित की गई है। जिसके तहत 1 लाख से 50 लाख रूपये तक की परियोजना तथा सेवा , व्यवसाय हेतु एक लाख से 25 लाख रूपये तक की परियोजनाएं योजनांतर्गत मान्य की गई है जो सीजीटीएमएसई अंतर्गत बैंक ऋण गारंटी के लिए भी पात्र है। इसके साथ ही पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया, योजना के तहत हितग्राहियों को वितरित ऋण पर 3 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज अनुदान मोरेटोरियम अवधि सहित अधिकतम सात वर्षो तक मिलने की जानकारी प्रदाय की गई ।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ