उमरिया - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना अंतर्गत 4226 हितग्राहियों को भू स्वामी अधिकार पत्र एवं स्थाई पट्टों का वितरण किया गया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी उमरिया में देखा एवं सुना गया। उमरिया जिले में भी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव , अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसएलआर एसजी अली जनप्रतिनिधि राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह, अतुल जैन, राजेंन्द्र कोल द्वारा प्रतीक स्वरूप पांच हितग्राहियों विक्रम सिंह, सुनीता बगडि़या, राजेश चौकसे, रावेन्द्र वर्मा , बनवारी लाल बर्मन को पट्टों का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समाज के विकास की जवाबदारी समाज और सरकार की समन्वित रूप से है। इसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे। आपनें अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी गोद मे लेंने, कुपोषण की समस्यां से निदान दिलानें, गरीब बच्चों की पढ़ाई पूरा करानें, रेल्वे स्टेशन, फुटपाथ, बस स्टैण्ड एवं धार्मिक स्थलों में भिक्षावृत्ति करने वाले या अनाथ बच्चों की परवरिश सरकार एवं समाज को मिलकर करनें का आव्हान किया। आपनें बताया कि प्रदेश में 15 हजार करोड़ कीमत की 21 हजार एकड़ भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है। वर्तमान में सरकार द्वारा 25 दिसंबर 2014 के पूर्व काबिज व्यक्ति जो बिना किसी विवाद के शहरी क्षेत्रों में भूमि में काबिज होकर जीवन यापन कर रहे थे उन्हें 30 वर्ष का नजूल भूमि पर पट्टा दिया गया है। अब प्रदेश सरकार ने 2018 तक कब्जा वाले लोगों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है। इसी तरह ग्रामीण आबादी जो शहरी निकायों में शामिल हो गई है , में रहने वाले लोगों को भी पट्टे दिए जायेंगे।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ