भाजपा कार्यालय के भूमि पूजन और कार्यालय निर्माण को जाना जाएगा दिलीप पांडे का कार्यकाल
उमरिया।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुए 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआl आज ही के दिन उमरिया भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में दिलीप पांडे की घोषणा हुई थीl उनके सफलतम कार्यकाल में संगठन का विस्तार पूरे उमरिया जिले में हुआ वही भाजपा कार्यालय का भूमि पूजन भी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी द्वारा हुआ l उमरिया जिले के कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह और ऊर्जा का संचरण हुआl पूरे जिले के कार्यकर्ता इस अवसर पर अपनी अपनी खुशियों का इजहार करते नजर आएl जिला अध्यक्ष का कार्यकाल काफी लोकप्रिय हुआl उनकी लोकप्रियता का परिणाम है कि आज भाजपा हर बूथ पर सशक्त होकर उभरी है l केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से आज हर व्यक्ति लाभान्वित हुआ हैI संवेदनशील मुख्यमंत्री और वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी जी को आज हर समाज वर्ग में सराहा जा रहा हैlभाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने अनवरत प्रवास करते हुए सभी वर्गों को सरकार से जोड़ते हुए संगठन की नीतियों से अवगत कराया l आज उमरिया जिले का प्रत्येक युवा भाजपा से जुड़ना चाह रहा है lसंगठन की कार्य पद्धति और रिति नीति का कायल हर समाज हैl श्री पांडे ने सभी जेस्ट श्रेष्ठ वर्ग का मार्गदर्शन लेते हुए अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करते हुए सर्व जन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे को चरितार्थ कियाl ऐसा पहली बार हुआ जब संगठन के सारे कार्यक्रम जिले में क्रियान्वित होते नजर आए वही सभी कार्यकर्ता एकजुटता के साथ भाजपा के परचम को बुलंद करते दिखेl दिलीप पांडे जी का अध्यक्ष का कार्यकाल अद्वितीय और अनुपम रहाl उमरिया जिले के दसों मंडल और 585 मतदान केंद्र में भाजपा सशक्त और समृद्ध दिखी l भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे के 2 वर्षों के सफलतम कार्यकाल को लेकर जिले के और प्रदेश के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीl श्री पांडे ने कहा कि मेरे द्वारा भाजपा से हर घर को जोड़ने का प्रयास किया जाएगाlसंगठन के निर्देशों का अक्षर सह पालन किया जाएगाl हमारा उद्देश्य हर घर में कमल खिलाना हर व्यक्ति को भाजपा से जोड़ना और भारत भूमि को परम वैभव तक ले जाकर भारत को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना इस संकल्प के साथ भाजपा का कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से संगठन के विस्तार में लगे इसी निमित्त सतत प्रयास किया जाएगाl श्री पांडे ने जिले के समस्त कार्यकर्ताओं के सहयोग और स्नेह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया l
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ