Ticker

6/recent/ticker-posts

गंभीर बीमारियों के परीक्षण हेतु जिला स्तरीय दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 30 एवं 31

 

खण्ड मुख्यालयों मे भी आयोजित होंगे स्वास्थ्य शिविर



उमरिया - गंभीर बीमारियों से पीडि़त व्यक्तियो के ईलाज हेतु राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय उमरिया में आगामी 30 एवं 31 मई को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में बाहर से आए विषय विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्क्रीनिंग की जाएगी। विषय विशेषज्ञ चिकित्सक बीमारियों के शीघ्र निदान हेतु स्क्रीनिंग, चिकित्सकीय परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण का कार्य संपन्न करेंगे। प्रारंभिक उपचार देने हेतु पैथालॉजी जांच, निशुल्क औषधि रेफरल एवं फॉलोअप सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। 

 कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मेलों के आयोजन के संपन्न अंर्तरविभागीय अधिकारियों की बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, परिवहन विभाग को विभिन्न दायित्व सौंपते हुए आवश्यक सहयोग देने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य शिविर के आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार संचार के विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। शिविर स्थल पर आने वाले मरीजों एवं परिजनों के बैठने हेतु छाया की व्यवस्था, अधिकारी एवं कर्मचारी की ड्युटी , काउंटर, वालेन्टियर की व्यवस्था, शौचालय की सुविधाएं तथा कार्यक्रम स्थल मेें साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है। 

 सीईओ जिला पंचायत ने शिविर में आने वाले मरीजों की संख्या का आंकलन कर उनके खाने पीने, ठहरने, परिवहन तथा औषधि की व्यवस्था करनें के निर्देश दिए। अनिल सिंह ने बताया कि जनपद पंचायतवार बीमार लोगों के पंजीयन की व्यवस्था तथा एमआईएस की व्यवस्था की जाएगी। असामान्य जांच रिपोर्ट आने पर रोगियों के लिए रेफरल व्यवस्था तथा शिविर स्थल पर ही आयुष्मान कार्ड बनानें की व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य शिविर में आने वाले बीमार लोगों को आधार कार्ड, समग्र कार्ड, पूर्व में कराई गई जांच एवं उपचार से संबंधित जानकारियां साथ में लाने हेतु कहा गया है।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ