उमरिया - जिला खनिज अधिकारी ने बताया कि गिट्टी, कोयला, मिट्टी एवं रेत का अवैध परिवहन कर रहे हाईवा, डंफर , ट्रैक्टर एवं ट्रक पर कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि कोयला का अवैध परिवहन कर रहे ट्रक क्रमंाक एमपी 20 एच बी 4290, एमपी 15एचए 7041 को पुलिस के सहयोग से अमरपुर में जप्त किया गया है। इसी तरह गिट्टी का अवैध परिवहन कर रहे दो हाईवा को फारेस्ट के सहयोग से महानदी बैरियर के पास से जप्त किया गया एवं है उन पर पांच लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। नौरोजाबाद रेल्वे स्टेशन के पास से गिट्टी को जप्त किया गया है एवं झांझरिया पर मामला कायम किया गया है। इसी प्रकार पठारी फाटक के पास टीबीएलसी के दो हाईवा क्रमांक एमपी 48एच 0358 एवं एमपी 18 जी ए 1284 को मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया है। योगेश अग्रवाल के डंफर से पत्थर बोल्डर ओव्हरलोड पाए जाने पर कार्यवाही की गई है। इसी तरह ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 54ए 7652 के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करने पर ट्रैक्टर मालिक राकेश साहू निवासी छांदा नौरोजाबाद पर कार्यवाही की गई है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ