उमरिया - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि पेयजल समस्यां का निराकरण करते हुए विभाग द्वारा 10 मई को विकासखण्ड करकेली के ग्राम कालोनी, चरगवां, ठूठाकुदरी, ओबरा, तखतपुर, बांका, कल्दा, पठारी, मगर, बेलहा, छोटी मोहनी, गिंजरी, किरनतालकला, बरही रहठा, भुण्डी, कराहिया, बुढि़या, महरोई, लोढ़ा, आमाडोंगरी, विकासखण्ड मानपुर के ग्राम महरोई, सलैया, मझौली, ददरौड़ी, घुंसु, चिमटा, मुड़गुड़ी, बल्हौड़, मदानटोला, चिल्हारी, धनवाही, काई, खुसरवाह, खलौंध, पड़वार तथा विकासखण्ड पाली के ग्राम मोहतराई, मरवाटोला, बड़वाही में कुल 59 नग हैण्डपंपों की मरम्मत का कार्य किया गया।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ