उमरिया- प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय उमरिया को वीडियो कॉल कर अस्पताल में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी। स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय में भर्ती 6 मरीजों से बात की । सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय के मेलवार्ड में 4 दिन से भर्ती मरीज प्रीतम लाल मेहरा, निवासी छोटी मोहनी उमरिया जो कि उल्टी दस्त के मरीज थे उन्हें मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं, स्टाफ एवं चिकित्सक के व्यवहार अस्पताल की साफ -सफाई तथा निःशुल्क भोजन आदि से संबधित जानकारी ली गई। जिसमें मरीज द्वारा संतुष्टी व्यक्त की गई। उसके पश्चात् मेल वार्ड में ही भर्ती जागेन्द्र यादव निवासी विकासखण्ड़ पाली जिला उमरिया एवं मंगल रैदास निवासी ग्राम अंचला जिला उमरिया से ईलाज एवं स्टाफ द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें मरीजों के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। इसके पश्चात् सिविल सर्जन द्वारा मंत्री जी की बात फीमेल वार्ड में भर्ती मरीज मनप्रीत कौर निवासी कटनी से कराई गई। मरीज द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, वार्ड में साफ -सफाई, निःषुल्क जॉच, औषधि एवं भोजन की प्रशंसा की गई। उनके बगल में भर्ती मरीज संगीता सिंह पति जितेन्द्र सिंह निवासी गोयरा उमरिया से भी स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बात की गई। उनके द्वारा भी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं पर संतुष्टी व्यक्त की गई। इसके पश्चात् मंत्री जी द्वारा पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती मरीज पिं्रस यादव पिता बसंत यादव निवासी रहठा उमरिया से बात की गई जिसमें मरीज की दादी द्वारा अस्पताल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, साफ -सफाई, निःशुल्क भोजन, निःषुल्क औषधि तथा स्टाफ के कार्य व्यवहार की प्रषंसा की गई। अंत में मंत्रीजी द्वारा नर्सिग आफीसर पुष्पा पटेल, आर.एम.ओं डॉ. संदीप सिंह तथा सिविल सर्जन डॉ. एल.एन. रूहेला से भी स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी जानकारी ली गई।
0 टिप्पणियाँ