Ticker

6/recent/ticker-posts

संबल 2.0 योजना एवं पोर्टल का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

संबल योजना का लाभ लेने के लिए अब सरकारी कार्यालयों के नही लगाने होंगे चक्कर

उमरिया - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने संबल 2.0 योजना एवं पोर्टल का शुभारंभ किया। अब योजना का लाभ ऑनलाइन मिल सकेगा। हितग्राहियों को शासकीय कार्यालयों में चक्कर नही लगाने पड़ेगे। हितग्राही कियोस्क , एमपी काॅन, लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से घटना से 180 दिनों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेेंगे। योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक उम्र के संगठित , असंगठित श्रमिकों , तेंदूपत्ता संग्राहकों सहित पूर्व में 18 श्रेणी के लोगों को मिलेगा। 

 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने बताया कि संबल योजना के हितग्राहियों को अन्त्येष्टि सहायता के लिए पांच हजार रूपये, अनुग्रह सहायता सामान्य मृत्यु पर दो लाख रूपये, अनुग्रह सहायता दुर्घटना मृत्यु पर चार लाख रूपये, अनुग्रह सहायता आंशिक स्थाई अपंगता पर एक लाख रूपये तथा अनुग्रह सहायता स्थाई अपंगता पर दो लाख रूपये की सहायता मिलेगी। इसके अतिरिक्त हितग्राहियों को प्रसूति सहायता के रूप में जन्म से पूर्व चार हजार रूपये, जन्म के बाद  12 हजार रूपये, आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रूपये तक की चिकित्सा की सुविधा , बेटा बेटियों के पढ़ाई, बेटियों का मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी की व्यवस्था, सरकार के माध्यम से की जाएगी।

 कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया है कि संबल 2.0 योजना एवं पोर्टल से संबंधित जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार करें । नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में फ्लैक्स लगाएं जाएं तथा डुग्गी पिटाकर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।  

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ