21 मई को भक्तिमति शबरी तथा 22 मई को निषादराज गुह्य पर अधारित कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति
उमरिया - अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली नेहा सोनी ने बताया है कि मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा तैयार रामकथा साहित्य में वर्णित वनवासी चरितों पर आधारित वनवासी लीलाओं क्रमशः भक्तिमती शबरी और निषादराज गुह्य का कार्यक्रम 21 एवं 22 मई को सामुदायिक भवन स्कूल परिसर बी ओ कार्यालय पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम दिन 21 मई को भक्तिमति शबरी की प्रस्तुति दी जाएगी जिसकी निर्देशक सविता दाहिया जिला सतना है। इसी तरह 22 मई को निषादराज गुह्य की प्रस्तुति दी जाएगी जिसके निर्देशक दुर्गेश सोनी जिला कटनी है। संगीत संयोजन में मिलिन्द्र त्रिवेदी उपस्थित रहंेगे। आलेख योगेश त्रिपाठी द्वारा तैयार किया गया है। कार्यक्रम का श्रवण करने हेतु नागरिकों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ