जिला मुख्यालय उमरिया में शनिवार की देर रात टीआई कोतवाली सुन्द्रेश मरावी के नेतृत्व में शांति गश्त निकाली गई,पुलिस की टीम नगर भ्रमण कर स्थित का जायजा लिया और संदिग्ध स्थलों की तलाशी ली गई साथ ही गुंडा बदमाषों की चेकिंग की गई।
उमरिया।नगर में शांति व्यवस्था कायम रहे और लोग अमन चैन के साथ आगामी त्योहारों का आनंद ले सके इसी कड़ी में कोतवाली थाना में एसडीओपी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया निसमे कोतवाली थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी,तहसीलदार सुरेश सोनी सहित नगर के गणमान्य नागरिक,धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि,जनप्रतिनिधि एवं पत्रकारों सहित मीडियाकर्मियों ने हिस्सा लिया,बैठक में आगामी भगवान परशुराम जयंती एवं ईद के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर चर्चा की गई साथ ही सद्भावनापूर्वक त्योहार मनाए जाने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
देर रात-शांति गश्त
कोतवाली थाना प्रभारी सुन्द्रेश मरावी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के शांति गश्त निकाली गई जिसमें एसडीओपी सहित समस्त थाना स्टाफ मौजूद रहे गश्त के दौरान चिन्हित संदिग्ध स्थलों का मूआयना किया गया साथ ही निगरानी शुदा बदमाशों,गुंडों की चेकिंग की गई रात्रिकालीन शांति गश्त जिला मुख्यालय के सभी वार्डों,मोहल्लों सहित मुख्य मार्गों एवं चौराहों से होते हुए कोतवाली थाना में समाप्त हुई।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ