क्या आपने सांपो की टैरोटिरि फाइट के बारे में सुना है और अगर सुना है तो क्या देखा है?आइए हम आपको सांपो की दुनिया उनके रहन-सहन,रहवास और खान पान को लेकर एक एक्सक्लुसिव खबर दिखाते हैं जो किसानों के मित्र कहे जाने वाले रैटस्नेक पर आधारित है जिसे बोलचाल की भाषा मे असडिया और घोड़पछाड सांप के नाम से जानते हैं।
स्नेक एक्सपर्ट डॉ हिमांशु जोशी ने बताया है कि यह निसंदेह भारत का सबसे प्रसिद्ध सर्प है. लोक कथाओं में इसकी तीव्रता, बड़े आकार, और मनुष्यों के पास निर्भीक व्यवहार के किस्से व्याप्त हैं. यह कई प्रकार के आवासों में पाया जाता है जिनमे खेत, उद्यान, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र शामिल हैं. इसे कभी भी नुक्सान नहीं पहुँचाना चाहिए और न इसे किसी जगह से हटाना चाहिए क्योंकि यह परजीवियों को नियंत्रित करता है और अन्य ज़हरीले सर्पों का दमन करता है.
किसान मित्र होते हैं रेट स्नैक
देश मे बहुतायत में पाया जाने वाले रेट स्नैक के बारे में बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व के संयुक्त संचालक आईएफएस लवित भारती ने बताया कि इस सर्प में विष नही होता है और ये किसानों के मित्र होते हैं जिसकी खास वजह यह है की इनका प्रिय भोजन चूहा होता है किसानों के खेतों में खड़ी फसल को चूहे चट करने में कोई कसर नही छोड़ते लेकिन चूहों को खाकर रेट स्नैक उन्हे खत्म कर देता है और इस प्रकार किसानों की मदद करता है।रेट स्नेक किसानों के मित्र तो होते ही हैं साथ ही खाद्य श्रृंखला के अभिन्न अंग हैं जो धरती में पैदा होने वाले विभिन्न जहरीले कीटो को खाकर समाप्त कर देते हैं और विषैले सर्पो को भी नियंत्रित करते हैं।
-अरुण कुमार त्रिपाठी
उमरिया
0 टिप्पणियाँ