Ticker

6/recent/ticker-posts

एयर स्ट्रिप उमरिया में उतरेंगे डोनियर और बड़े विमान,विस्तार की संभावनाओं को लेकर हुई समीक्षा।



बाघ दर्शन के लिए मशहूर बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व के मुख्यालय उमरिया में हवाई सुविधाओं के विस्तार के लिये आगे आये एमपी के पूर्व मंत्री एवं रीवा रियासत के अंतिम महाराजा पुष्पराज सिंह,  जिले के कलेक्टर के साथ एयर स्ट्रिप उमरिया का दौरा कर विस्तार की हुई समीक्षा,डोनियर और एटीआर और विमान उतारने की संभावनाओं पर आकलन के निर्देश। 



उमरिया।दुनिया भर में बाघों की सघनता एवं सहजता से बाघ दर्शन के लिए मशहूर बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व में देशी एवं विदेशी पर्यटकों को हवाई मार्ग के माध्यम से सुविधाजनक आवागमन के लिये एयर स्ट्रिप उमरिया को विस्तार देने के प्रयास शुरू किए गए हैं सोमवार को पूर्व मंत्री एवं रीवा रियासत के अंतिम शासक पुष्पराज सिंह ने उमरिया एयर स्ट्रिप का निरीक्षण किया और हवाई सुविधाओ के विस्तार के संबंध मे आवश्यक जरूरतों को पूरा कराने के संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से चर्चा कर पूर्ण कराने की बात कही इस दौरान उनके साथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे,उमरिया एयर स्ट्रिप बाँधवगढ़ टाइगर रिसर्व के समीप स्थित है और इसकी रनवे की लंबाई डेढ़ किमी है जिसे वर्तमान में राजस एयरो स्पर्ट्स कंपनी ने लीज पर लिया है 


जानकारों का मानना है कि अगर इसकी लंबाई में महज 500 मीटर का विस्तार किया जाए तो यह डोनियर और एटीआर विमान उतारने लायक हो जाएगी और इससे उमरिया जिले में व्यवसायिक गतिविधियों में इजाफा होने के साथ-साथ पर्यटन क्षेत्र में लाभ मिलेगा।पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह की माने तो उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ इसी तरह का प्रस्ताव रीवा एवं प्रयागराज के लिए साझा किया था जिसकी लगभग मंजूरी मिल चुकी है उमरिया एयर स्ट्रिप के विस्तार हो जाने से आदिवासी बाहुल्य जिले को भी इसका पूरा लाभ मिलेगा।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ