उमरिया जिले में आबकारी विभाग में कार्यालयीन समय मे अधिकारी कर्मचारी नदारत पाए जाने पर कलेक्टर ने कार्यालय को कराया सील,जिला आबकारी अधिकारी का प्रभार हटाकर अपर कलेक्टर को दी विभाग की कमान।
उमरिया।कलेक्टर संजीव श्रीवास्ताव ने गुरुवार को संयुक्त कलेक्टरेट परिसर स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया इस दौरान विभाग के अधिकारी समेत कर्मचारी नदारत मिले वहीं कार्यालय में भी सुबह साढ़े दस बजे तक ताला लगा रहा,आबकारी विभाग की इस लापरवाही से नाराज कलेक्टर ने आबकारी विभाग कार्यालय को सील कराया और विभाग का प्रभार जिला आबकारी अधिकारी ऋणी गुप्ता से लेकर अपर कलेक्टर अशोक ओहरी को प्रदान करने के निर्देश जारी किए हैं बता दें जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा कार्यो में लापरवाही की लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर में यह कार्यवाही की है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ