Ticker

6/recent/ticker-posts

महानदी के समीप मिली भगवान श्रीराम की अद्भुत प्राचीन मूर्ति,वनवासी स्वरूप होने का दावा।


उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत महानदी के समीप मिली तीन सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्ति,लाखों रुपये की बेशकीमती इस मूर्ति के भगवान श्रींराम के वनवासी स्वरूप के होने का दावा,पुलिस में पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर की परीक्षण एवं सरंक्षण देने की मांग।


 उमरिया।जिले में चंदिया थाना अंतर्गत कटनी जिले की सीमा पर बहने वाली महानदी के समीप निस्तार के लिए गए एक युवक को जमीन के नीचे एक मूर्ति दबी मिली है युवक ने चंदिया थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस में इसे कब्जे में लेकर थाना परिसर में रख दिया है।
देखें वीडियो-


जानकारों की माने तो यह मूर्ति तकरीबन तीन सौ साल पुरानी है और इसके भगवान श्री राम के वनवासी स्वरूप के होने का दावा किया जा रहा है लाखों रुपये के मूल्य की अष्टधातु से बनी इस मूर्ति के विषय मे पुलिस ने पुरातत्व विभाग को पत्र लिखकर परीक्षण एवं सरंक्षण की मांग की है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ