Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा के मंदिर के सामने बिक रही थी शराब,कलेक्टर ने लिया बढ़ा एक्शन।


उमरिया में ढाबों में बैठाकर शराब पिलाने के मामले में कलेक्टर ने लिया बड़ा एक्शन,शुक्रवार की देर रात चेकिंग कर शराबखोरी करा रहे तीन ढाबों को कराया सील,कालरी स्कूल के सामने दावे में बैठाकर शराब पिला रहे थे संचालक। 



उमरिया।जिला मुख्यालय के कालरी स्कूल के सामने और कलेक्ट्रेट कॉलोनी आवासीय परिसर के समीप स्थित ढावे में अवैध रूप से शराब परोसे जाने के मामले की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शुक्रवार की देर रात बड़ी कार्यवाही करते हुए संबंधित ढावों में छापामार कार्यवाही की और मौके से मिली शराब की बोतलों को जब्त कराते हुए ढावे को सील करा दिया है कलेक्टर ने कालरी स्कूल के सामने संचालित दो ढावों को सील कराया है और भारी मात्रा में शराब जब्त की है वहीं कैम्प मोहल्ले में बबली ढावा में बिक रही शराब को जब्त करते हुए ढावा को शील कराया है। 

भाग खड़े हुए ढावा संचालक-

कलेक्टर के औचक निरीक्षण के हतप्रभ ढावा संचालक मौके से नदारत हो गए वहीं प्रशासकीय टीम ने मौके के शराब जब्त की और आबकारी विभाग को बुलाकर अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ