Ticker

6/recent/ticker-posts

कल के जल को सहेजने चल रही उमरार पदयात्रा।


उमरिया की लाइफलाइन उमरार नदी के सरंक्षण एवं सरंक्षण के लिए दर्जन भर नागरिकों सहित संतो ने शुरू की नदी की पदयात्रा,नदी के तट में बसे गांवों में नदी एवं जल सरंक्षण का दे रहे सन्देश,गांव-गांव हो रहा पदयात्रा का स्वागत।


 
उमरिया।जिले की लाइफ लाइन कही जाने वाली उमरार नदी बीते कई वर्षों से नाले में तब्दील होने के साथ-साथ सूखने के कगार पर पंहुच गई है उमरार नदी के सरंक्षण एवं संवर्धन को लेकर नागरिकों एवं समाजसेवियों के दल ने नदी की पदयात्रा की शुरुआत की है,पदयात्रा की शुरुआत नदी के उद्गमस्थल ग्राम बिरहुलिया से की गई जो कई गांवों से गुजरते हुए उमरार के सोन नदी में मिलने वाले स्थल ग्राम खैरवार में समाप्त होगी,बुधवार को पदयात्रा ग्राम कछरवार से चलकर ग्राम सलैया पंहुची है।इस यात्रा में नागरिकों सहित संत समाज ने भी हिस्सा लिया है।पदयात्रा का लोगों के द्वारा सम्मान किया जा रहा है।

गांव के लिए वरदान रही है उमरार


बता दें उमरिया सहित आसपास के लगे सैकड़ों गांबो के लिए उमरार वरदान रही है कृषि से लेकर पेयजल और निस्तार के लिए उमरार का जल सदैव उपयोगी रहा है लेकिन धरती के घटते जलस्तर,प्रदूषण और नदी के किनारों से हरे-भरे पेड़ो की कटाई के कारण यह नदी अब नाले के परिवर्तित हो गई है और सूखने की कगार पर आ गई है,लिहाजा नदी में पुनः जल की धारा को वापस लाने का प्रयास पदयात्रियों के द्वारा किया जा रहा है। 


पदयात्रा से सरंक्षण की कवायत

उमरार नदी के सरंक्षण को लेकर जब सरकारी प्रयास नाकाम साबित रहे और नदी के तटीय इलाकों में बसे लोगों को भीषण पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा तो नागरिकों ने पदयात्रा के माध्यम से इसके सरंक्षण की कवायत शुरू की है देखना होगा कि भीषण गर्मी की तपती धूप में नदी की पदयात्रा के क्या परिणाम सामने आएंगे।


पदयात्रा में हुए शामिल।

उमरार सरंक्षण एवं जल संवाद पदयात्रा में पूर्णकालिक रूप से स्वामी देव स्वरूपानंद महाराज,संत सुरेंद्र जी,संतोष कुमार द्विवेदी,बाला सिंह टेकाम,फूल सिंह,पवन सिंह,वीरभान यादव,शामिल हैं वहीं अजय भिवनिया,संपत नामदेव,भूपेंद्र त्रिपाठी,विजय जोशी भी पदयात्रा में शामिल रहे।पदयात्रा के संयोजक बाला सिंह टेकाम ने बताया है कि यह यात्रा 20 मई को खैरभार में विशाल जल सम्मेलन के साथ समाप्त होगी।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ