उमरिया जिले में महुआ वनोपज की अवैध तश्करी करते हुए पिकअप वाहन जब्त,गेंहू बताकर महुए का अवैध रूप से किया जा रहा था परिवहन,कृषि उपज मंडी विभाग ने देर रात कार्यवाही करते हुए 30 क्विंटल महुआ किया जब्त।
उमरिया।आदिवासी बाहुल्य उमरिया जिले में वनोपज महुआ की कालाबाजारी का मामला सामने आया है बुधवार-गुरुवार की दरिमियानी रात कृषि उपज मंडी विभाग में मुखबिर की सूचना पर ताला उमरिया स्टेट हाइवे में एक पिकअप वाहन को पकड़ा शुरुआती पूछताछ में वाहन चालक ने गेंहू का परिवहन करना बताया लेकिन जब वाहन की जांच की गई तो उसमें वनोपज महुआ मिला जिसके बाद जांच टीम वाहन जब्त करते हुए विभाग के दफ्तर लेकर पंहुची है और परिवहनकर्ता के विरुद्ध गुरुवार को कागजी कार्यवाही शुरू की गई है।मंडी सचिव कुंवर शाह ने बताया है कि जिले में महुए के अवैध व्यापार की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है कालाबाजारी करने वालों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है जिसके तहत यह कार्यवाही हुई है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ