सात समूहो को 14.30 लाख रूपये की सीसीएल की राशि की गई वितरित
उमरिया - प्रदेश सरकार महिलाओ के सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों प्रयास शुरू किए है , जिनके सुखद परिणाम भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं मेें दिखने लगे है। ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओ के सशक्तिकरण हेतु गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने स्थानीय संसाधनों एवं संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अपनी गतिविधियां शुरू की है। जिससे वे आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रही है। ग्रामीण आजीविका मिशन इस कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। महिलाओं की प्रतिभा एवं उनकी रूचि के अनुसार कौशल उन्नयन प्रशिक्षण देने से उनमें आत्म विश्वास बढ़ा है। उक्त आशय के विचार जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली में आयोजित स्व सहायता समूह की महिलाओं से भेंट एवं सीसीएल लिमिट के वितरण के दौरान व्यक्त किए। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष माया सिंह, प्रकाश पालीवाल, स्व सहायता समूह की महिलाएं , बैंकर्स तथा ग्रामीण आजीविका परियोजना के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सात समूहो को 14.30 लाख रूपये की सीसीएल की राशि वितरित की गई।
(अंजनी राय की रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ