Ticker

6/recent/ticker-posts

जन जातीय कार्य मंत्री ने पाली जनपद पंचायत के स्व सहायता समूहों को वितरित किया सीसीएल कैश लिमिट

सात समूहो को 14.30 लाख रूपये की सीसीएल की राशि की गई वितरित 

उमरिया  -  प्रदेश सरकार महिलाओ के सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों प्रयास शुरू किए है , जिनके सुखद परिणाम भी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं मेें दिखने लगे है। ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओ के सशक्तिकरण हेतु गठित स्व सहायता समूह की महिलाओं ने स्थानीय संसाधनों एवं संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अपनी गतिविधियां शुरू की है। जिससे वे आर्थिक एवं सामाजिक रूप से आत्म निर्भरता की ओर बढ़ रही है। ग्रामीण आजीविका मिशन इस कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। महिलाओं की प्रतिभा एवं उनकी रूचि के अनुसार कौशल उन्नयन प्रशिक्षण देने से उनमें आत्म विश्वास बढ़ा है। उक्त आशय के विचार जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने पाली में आयोजित स्व सहायता समूह की महिलाओं से भेंट एवं सीसीएल लिमिट के वितरण के दौरान व्यक्त किए। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष माया सिंह, प्रकाश पालीवाल, स्व सहायता समूह की महिलाएं , बैंकर्स तथा ग्रामीण आजीविका परियोजना के पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर सात समूहो को 14.30 लाख रूपये की सीसीएल की राशि वितरित की गई।



जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं परदे से बाहर निकलकर उचित मूल्य की दुकान का संचालन, गेहूं उपार्जन, फ्लाई एैश से ईट निर्माण, आजीविका वाहन का संचालन, सिलाई , कढ़ाई , स्कूली बच्चों के गणवेश तैयार करनें तथा कोरोना काल में मास्क एवं सेनेटाईजर तैयार करनें में प्रमुख भूमिका निभाई थी। शासन द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आजीविका मिशन के माध्यम से आसान ऋण , स्ट्रीट वेण्डर योजना, त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में आरक्षण पुलिस एवं शिक्षक के पदों में आरक्षण देकर उन्हें आगें बढ़ाने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर आपने स्व सहायता समूह की महिलाओं से रूबरू चर्चा कर उनके गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें आगें बढने हेतु प्रोत्साहित किया।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ