भीषण गर्मी में बाघिन का अपने शावकों के तालाब में जलक्रीड़ा और ठंड का आनंद लेने का रोमांचकारी वीडियो आया सामने,बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के खितौली कोर क्षेत्र में बाघ दर्शन की अनूठी घटना कैमरे में हुई कैद,
उमरिया।बाघों की सघनता के लिए मशहूर बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में भीषण गर्मी में अपने शावकों के साथ तालाब में जलक्रीड़ा और ठंड का आनंद लेते हुए बाघिन का एक वीडियो सामने आया है,बाघ दर्शन के लिए पर्यटक पार्क भ्रमण गए थे और खितौली कोर परिक्षेत्र में प्रवेश द्वार के समीप ही रॉ फीमेल के नाम से मशहूर बाघिन का अपने शावकों के साथ जलक्रीड़ा का मनोरम दृश्य सामने आया जिसे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
भीषण गर्मी में ठंड की राहत
भीषण गर्मी में जब उमरिया जिले का तापमान 45 डिग्री के ऊपर जा रहा है और आसमान आग उगल रहा हो तो आम नागरिक भी ठंड की इच्छा रखता है ऐसे में भला जंगल और खुले आसमान के नीचे रहने वाले वन्य जीवों को भी गर्मी से बचाव की जरूरत महसूस होती है लिहाजा भरी दोपहरी बाघिन अपने शावकों को लेकर तालाब के घुस गई।क्षेत्र संचालक बाँधवगढ टाइगर रिसर्व बीएस अन्नेगिरी ने बताया है कि यह बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के खैतौली परिक्षेत्र में विचरण करने वाली बाघिन है।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ