उमरिया।आंगनबाड़ी में दर्ज बच्चों का शिक्षा का स्तर बढ़े उन्हें स्तरीय सुविधाएं मिल सके इस उद्देश्य के साथ प्रदेश सरकार कई कदम उठा रही है इन्ही प्रयासों में जहां सरकारी स्तर पर कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है वहीं जनभागीदारी से भी आंगनबाड़ी केंद्रों में सुविधाओं के विस्तार की कवायत को अंजाम दिया जा रहा है,सरकार के द्वारा आम नागरिकों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवियों से भी अपील जारी कर आंगनबाड़ी की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करने का प्रयास शुरू किया गया है जिसके तहत उमरिया जिले में मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों में उत्साह शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर सुधारने और उन्हें खेल-खेल में वैकल्पिक शिक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को 100 नग खिलौने प्रदान किये गए हैं।
संघ के प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी ,जिला अध्यक्ष विनय चतुर्वेदी सचिव ललित प्रजापति की मौजूदगी में कलेक्टर उमरिया संजीव श्रीवास्तव के हाथों यह भेंट सौंपी गई है,इस दौरान अपर कलेक्टर अशोक ओहरी,समाज सेवी मान सिंह,जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी,खनिज अधिकारी फरहत जहां मौजूद रही।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ