Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड से अनाथ बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किया वर्चुअल संवाद,एनआईसी कक्ष में हुआ आयोजन।


उमरिया।कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी कक्ष में सोमवार की सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले में कोविड से अनाथ हुए बालको से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया है आयोजन के दौरान अपर कलेक्टर अशोक ओहरी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत,सहायक संचालक मनमोहन कुशराम,दिव्या गुप्ता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिव्यप्रकाश गौतम सदस्य अरुण कुमार त्रिपाठी,परियोजना अधिकारी मोनिका सिन्हा,विवेक द्विवेदी मौजूद आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना गया और जिले के दोनों बालको आलोक राय एवं शिवाली राय को अपर कलेक्टर के द्वारा स्वीकृति पत्र,पासबुक हेल्थ कार्ड,एवं प्रधानमंत्री का पत्र प्रदान किया गया है। 


पीएम ने बालकों के बेहतर भविष्य का दिया आशीर्वाद 

अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री ने देश भर के कोविड से अनाथ हुए बच्चों को वर्चुअल संबोधित किया इस दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री एवं जिले से अनाथ बच्चों के साथ प्रशासनिक अमला ऑनलाइन मौजूद रहा,अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आपदा ने जिन बच्चों के माँबाप छीन लिए हैं उनके साथ सरकार एक परिवार की तरह खड़ी है वे कभी अपने आप को अकेला न समझे,बालकों के बेहतर भविष्य के आशीर्वाद देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लगन के साथ मेहनत करें और देश के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।


(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ