Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक बांधवगढ़ द्वारा तहसील भवन बिलासपुर का किया गया लोकार्पण

उमरिया - जिले के तहसील भवन बिलासपुर का लोकार्पण बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेहा सोनी, तहसीलदार भीम सेन पटेल सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विधि विधान से पूजा पाठ के साथ फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने नव निर्मित तहसील भवन का निरीक्षण किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि  विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं से ग्रामीण परिवेश बदल रहा है । जिले के दूरस्थ अंचल बिलासपुर में नया तहसील भवन बन जानें से आस पास के लोगों को सुविधा होगी , उन्हें काम के लिए जिला मुख्यालय नही जाना पड़ेगा इसके साथ ही यहां काम करने वाले अधिवक्ताओं तथा छोटे मोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को भी रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। 

उन्होंने कहा कि आज  बिलासपुर क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है जो आसपास के लोगो की वर्षो पुरानी मांग पूरी हो गई है।  आपनें कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश लगातार विकास की नई ईबारत लिख रहा है । बिलासपुर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में सर्व सुविधा युक्त तहसील भवन का बनना प्रदेश सरकार की सोच को प्रदर्शित करता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का मानना है कि अच्छे कार्य के लिए अच्छा परिवेश भी होना चाहिए। 

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिले भर में बिलासपुर तहसील के अलग पहचान है मंदिर जैसे दिखने वाले तहसील भवन हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन में सहायक बनेगा। भवन की देखभाल करते हुए यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि परिसर में गंदगी ना हो , और लोगों के आने से उन्हें ऐसा महसूस हो कि अब हमें भटकना न पड़े ।

(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ