Ticker

6/recent/ticker-posts

रोहनियां आंगनबाड़ी में निरीक्षण के दौरान मिली कमियों पर जिला प्रभारी सचिव ने व्यक्त की अप्रसन्नता

उमरिया- प्रदेश के खनिज विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव सुखबीर सिंह द्वारा मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रोहनियां में स्कूल परिसर मे संचालित ऑगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में कोई भी बच्चा उपस्थित नही पाया गया। ऑगनाबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका उपस्थित पाई गई। ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि केंद्र में 55 बच्चे दर्ज है जिसमें से 30 बच्चे उपस्थित थे। ऑगनबाड़ी केन्द्र की रसोई का निरीक्षण करनें पर पाया गया कि नाश्ता एवं भोजन का निर्माण नही किया गया है। जिस पर प्रमुख सचिव द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। प्रमुख सचिव ने ऑगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन की मरम्मत करानें के निर्देश कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा आर एस धुर्वे , सीईओ जनपद मानपुर राजेंद्र शुक्ला, एसडीओ इनावती तथा उपयंत्री सोनी उपस्थित रहे।



(अंजनी राय की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ