Ticker

6/recent/ticker-posts

उमरिया में बदला मौसम का मिजाज,कही उड़ा छप्पर तो कहीं घरों में घुसा पानी।


उमरिया जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज ने लोगों को मशक्कत में डाल दिया ग्राम सिगुड़ी में तेज आंधी से किसान के घर की छप्पर उड़ गई तो मानपुर में तेज बारिश से नालियों का पानी लोगों के घरों तक पंहुच गया वहीं वर्ष पूर्व जलनिकासी के लिए प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की नाकामी भी सामने आ गई। 


उमरिया।जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली जिला मुख्यालय के आंधी और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई और तापमान के आंशिक गिरावट हुई वहीं जिले के मानपुर विकास खंड अंतर्गत कई गांवों में तेज आंधी के साथ-साथ जोरदार बारिश भी हुई है,मौसम के बदले मिजाज ने जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत प्रदान की तो कई लोगों को मशक्कत के सामना भी करना पड़ा,ग्राम सिगुड़ी में तेज आंधी से ग्रामीणों के घरों की छप्पर उड़ गई है तो मानपुर नगर परिषद मुख्यालय में जोरदार बारिश होने से नालियों के माध्यम से निकासी होने वाला पानी लोगों के घरों तक पंहुच गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है इस मामले में प्रशासन के द्वारा नगर में वर्षा पूर्व बाढ़ एवं आपदा से बचाव के लिए लिए किए गए प्रबंधों की कलई भी खुलकर सामने आ गई है।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ