उमरिया-आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत रोहनियां में बनाएं जा रहे अमृत सरोवर का प्रदेश के खनिज विभाग के प्रमुख सचिव एवं जिला प्रभारी सचिव सुखबीर सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। अमृत सरोवर का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा 14 लाख 99 हजार रूपये की लागत से किया जा रहा है। तालाब का कैचमेंट एरिया 120हे0 है तथा तालाब की जलधारा क्षमता 15 हजार घनमीटर है। तालाब का निर्माण किलहा कबरा नाले पर किया जा रहा है।
प्रमुख सचिव खनिज सुखबीर सिंह ने निरीक्षण के पश्चात तालाब की पडल भरानें तथा निर्माण के दौरान नियमित मॉनीटरिंग करनें के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में बनाएं जा रहे अमृत सरोवर का कार्य बरसात के पूर्व करा लिया जाए। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि मानपुर जनपद पंचायत में 26 अमृत सरोवर बनानें की योजना है, इनमें से 12 अमृत सरोवर का कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा आर एस धुर्वे , सीईओ जनपद मानपुर राजेंद्र शुक्ला, एसडीओ इनावती तथा उपयंत्री सोनी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ