जिला मुख्यालय उमरिया में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मौके पर मंगलवार की सुबह अवैध कच्ची शराब निर्माण के विरुद्ध कलेक्टर ने बड़ी कार्यवाही की है,उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सुबह उमरार नदी की सफाई में हिस्सा लेने जवालामुखीं घाट पंहुचें थे उसी दौरान उन्हें नदी के घाट में अवैध शराब निर्माण की जानकारी मिली जिसके बाद नदी के कई घाटों में कलेक्टर ने दबिश दी जांच के दौरान नदी के भीतर से कई डिब्बो एवं घड़ों में सैकड़ों क्विंटल महुआ लाहन एवं देशी शराब जब्त की गई है,कार्यवाही के दौरान जिम्मेदार आबकारी अमला नदारत मिला,बाद में कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी अमला मौके पर पंहुचा और कच्ची शराब सहित महुआ लाहन को नष्ट किया गया है।इस पूरी कार्यवाही के दौरान कलेक्टर मौके पर मौजूद रहे
तंबाकू सहित मद्य पदार्थों का सेवन न करने का दिया संदेश।
कार्यवाही के दौरान उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि कच्ची शराब के निर्माण में जहरीले पदार्थों का इस्तेमाल किया जाता है जिसके कारण पीने वाले के शरीर मे विपरीत प्रभाव पड़ता है और कई बार मौत हो जाती है लिहाजा इसका सेवन करें कलेक्टर ने जिले वासियों से मादक पदार्थो एवं तम्बाकू का इस्तेमाल नही करने की अपील की।
(ब्यूरो रिपोर्ट)
0 टिप्पणियाँ