Ticker

6/recent/ticker-posts

कुएं में गिरा सियार,ग्रामीणों की मदद से वन विभाग ने किया रेस्क्यू,जंगल मे छोड़ा।


खेत में बने कुए में गिरा सियार,ग्रामीणों एवं वन विभाग की टीम ने  मशक्कत के बाद निकाला बाहर,जंगल में छोड़ा,बाँधवगढ टाइगर रिसर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र अंतर्गत चिल्हारी गांव की घटना। 


उमरिया जिले के विश्वविख्यात बाँधवगढ टाइगर रिसर्व की बफर सीमा के पनपथा परिक्षेत्र अंतर्गत चिल्हारी गांव में बीती रात एक जंगली सियार भटकते हुए कुएं में गिर गया जिसकी जानकारी के बाद ग्रामीणों ने वन्य जीव सरंक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए वन विभाग को इसकी सूचना दी और विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होकर सियार को सुरक्षित कुएं से बाहर निकालकर जंगल मे छोड़ा गया है ग्राम चिल्हारी निवासी राजर्षि मिश्रा एवं अनुपम मिश्रा ने सियार की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बात दें ग्राम चिल्हारी में बीती रात रामभूप मिश्रा के खेत पर बने कुएं में सियार गिर गया,तभी खेत की तकवारी करने गए इन युवकों को कुएं के भीतर से आवाज सुनाई दी मोबाइल के टार्च से अंदर झांककर देखा तो सियार दिखाई दिया जिसके बाद दोनों युवकों ने वन चौकी में सूचना दी और सियार को बचाने के जतन में जुट गए,वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने बल्ली के सहारे सियार को कुएं के बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन सियार उस पर काफी देर तक बैठा नहीं,


तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद सियार लकड़ी के बड़े टुकड़े पर बैठा तब देर रात जाकर उसे बाहर निकाला जा सका। बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के दौरान डिप्टी रेंजर बाबूलाल कुशवाहा, वनरक्षक पिटौर आशीष पटेल, रमाकांत पांडे चौकीदार, लल्लू चौकीदार, एवं चिल्हारी निवासी राजर्षि मिश्रा, अनुपम मिश्रा मौजूद रहे।

(चिल्हारी से राजर्षि मिश्रा की रिपोर्ट)

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ